संवाद न्यूज एजेंसी।
तालबेहट। कोतवाली अंतर्गत ग्राम सभा खांदी के मजरा कुंडा में पेड़ की डाल टूटकर गिरने से एक किशोरी की मौत हो गई। इससे परिवार में कोहराम मच गया।
कुंडा निवासी चतुर्भुज की 13 वर्षीय पुत्री भावना रविवार को सर्दी होने के कारण खेत पर खड़े जामुन के पेड़ से हसली के सहारे लकड़ी तोड़ रही थी। अचानक एक बड़ी डाल टूटकर उसके ऊपर गिर गई। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजन उसे आननफानन सीएचसी तालबेहट लेकर पहुंचे। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। किशोरी की मौत होने के बाद परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस सीएचसी पहुंची और आवश्यक कार्रवाई की।
बताया गया है कि चतुर्भुज के दो पुत्र और एक पुत्री है। एक पुत्र जयदीप की एक वर्ष पहले अपने मामा के यहां हिगौंरा में पानी में डूबने से मौत हो गई थी। रविवार को इकलौती पुत्री की मौत होने से चतुर्भुज की पत्नी का रो-रोकर हाल बेहाल है। वह अपनी पुत्री को याद करके बार बार बेहोश होती रही। कोतवाली तालबेहट प्रभारी निरीक्षक मनोेज कुमार मिश्रा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आगे की कार्रवाई अमल मेें लाई जा रही है।
