संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा

Updated Tue, 15 Apr 2025 12:10 AM IST

A car ran over a bike rider in Elao area, causing his death

मृतक रंजीत
– फोटो : मृतक रंजीत


loader

Trending Videos



मैनपुरी। थाना एलाऊ क्षेत्र के गांव राजपुर खुर्द निवासी युवक रविवार की देर शाम बाइक से शहर आते समय कार की चपेट में आ गए। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को साैंप दिया।

Trending Videos

एलाऊ क्षेत्र के गांव राजपुर खुर्द निवासी 22 वर्षीय रंजीत शर्मा दिल्ली में रह कर फर्नीचर का काम करते थे। होली पर वह घर आए थे। तब पिता वीरेंद्र सिंह ने रंजीत को गेहूं की कटाई होने के बाद वापस चले जाने की बात कह कर रोक लिया था। तभी से वह पिता के साथ खेती के काम में हाथ बटा रहे थे। रविवार की देर शाम रंजीत बाइक से मैनपुरी किसी काम से आ रहे थे।

गांव तारापुर के पास कार की चपेट में आकर उनकी मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव को मोर्चरी भिजवाया। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद गांव राजपुर खुर्द में रंजीत का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। युवक की मौत के बाद घर में मातम छाया हुआ है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *