संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Tue, 15 Apr 2025 12:10 AM IST

मृतक रंजीत
– फोटो : मृतक रंजीत

Trending Videos
{“_id”:”67fd56ad3a5c404339086b44″,”slug”:”a-car-ran-over-a-bike-rider-in-elao-area-causing-his-death-mainpuri-news-c-174-1-sagr1036-135440-2025-04-15″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Agra News: एलाऊ क्षेत्र में कार ने बाइक सवार युवक को राैंदा, मौत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Tue, 15 Apr 2025 12:10 AM IST
मृतक रंजीत
– फोटो : मृतक रंजीत
मैनपुरी। थाना एलाऊ क्षेत्र के गांव राजपुर खुर्द निवासी युवक रविवार की देर शाम बाइक से शहर आते समय कार की चपेट में आ गए। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को साैंप दिया।
एलाऊ क्षेत्र के गांव राजपुर खुर्द निवासी 22 वर्षीय रंजीत शर्मा दिल्ली में रह कर फर्नीचर का काम करते थे। होली पर वह घर आए थे। तब पिता वीरेंद्र सिंह ने रंजीत को गेहूं की कटाई होने के बाद वापस चले जाने की बात कह कर रोक लिया था। तभी से वह पिता के साथ खेती के काम में हाथ बटा रहे थे। रविवार की देर शाम रंजीत बाइक से मैनपुरी किसी काम से आ रहे थे।
गांव तारापुर के पास कार की चपेट में आकर उनकी मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव को मोर्चरी भिजवाया। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद गांव राजपुर खुर्द में रंजीत का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। युवक की मौत के बाद घर में मातम छाया हुआ है।