संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ

Updated Fri, 15 Aug 2025 12:56 AM IST

A case of fraud of Rs 16 lakh has been registered against HK Infravision Company



मोहनलालगंज। एचके इंफ्राविजन कंपनी पर 16 लाख की ठगी की एफआईआर दर्ज कराई गई है। कंपनी के निदेशक भाई प्रमोद उपाध्याय और विनोद पर आलमबाग के आजाद नगर निवासी सतीश कुमार शुक्ला से जमीन के नाम पर धोखाधड़ी का आरोप है।

loader

Trending Videos

सतीश के मुताबिक 2023 में उन्होंने जमीन खरीदने के सिलसिले में कंपनी से संपर्क किया था। उन्होंने निदेशक भाइयों से मोहनलालगंज के मऊ गांव में पत्नी के नाम जमीन खरीदा था। सौदा 16 लाख में तय हुआ था। दो साल बीतने पर भी उन्हें जमीन पर कब्जा नहीं मिला। इस बीच सतीश राजस्थान चले गए। उनका कहना है कि आरोपी उन्हें बार-बार राजस्थान से बुलाते और फिर बहाना बना कर टरका देते थे। इस बीच पीड़ित को पता चला कि जो जमीन उन्होंने खरीदी वह वास्तव में है ही नहीं। इतना ही नहीं आरोपी उन्हीं की तरह अन्य लोगों से भी ठगी कर चुके हैं। इंस्पेक्टर डीके सिंह के मुताबिक आरोपी प्रमोद, उसकी पत्नी व भाई विनोद ठगी के मामले में जेल में बंद हैं। पीड़ित की तहरीर पर केस दर्ज कर तफ्तीश की जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *