A class eight student commits suicide in Lucknow.

– फोटो : amar ujala

विस्तार


पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग से मां के साथ लखनऊ शिफ्ट हुई आठवीं की छात्रा ने मंगलवार दोपहर फांसी लगाकर जान दे दी। वह आशियाना के रुचिखंड में रह रही थी। पुलिस का कहना है कि हिंदी भाषा समझ में न आने से पढ़ाई में आ रही दिक्कत से तनाव में आकर छात्रा ने यह कदम उठाया।

Trending Videos

दार्जिलिंग निवासी निमाकिट एक निजी सिक्योरिटी कंपनी में काम करती हैं। वह पांच माह पहले छोटी बेटी दीया (13) के साथ लखनऊ शिफ्ट हुई थीं और रचिखंड में किराये के मकान में रह रही हैं। उन्होंने आठवीं की छात्रा दीया का निजी स्कूल में दाखिला कराया था। दीया के पिता निर्मल बड़ी बेटी के साथ दार्जिलिंग में ही रहते हैं।

ये भी पढ़ें – साल दर साल यूपी में बढ़ रही तादाद…पांच साल पहले हुए सर्वे में मिले थे दस लाख बांग्लादेशी नागरिक

ये भी पढ़ें – रायबरेली में चल रहा था बांग्लादेशियों को नागरिकता देने का षड्यंत्र, कर्नाटक, केरल और मुंबई से भी जुड़े तार

निमाकिट मंगलवार सुबह ड्यूटी पर चली गईं तो दोपहर में दीया ने कमरे में लगे पंखे से दुपट्टे के सहारे फांसी लगा ली। पड़ोसी ने उसे फंदे से लटका देख मां को फोनकर जानकारी दी। घर पहुंचीं निमाकिट ने बेटी को फंदे से उतारा और लोकबंधु अस्पताल ले गईं, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। किला चौकी इंचार्ज प्रवेंद्र सिंह ने बताया कि दीया की मां के अनुसार बेटी को हिंदी भाषा समझ में नहीं आ रही थी। इससे वह ढंग से पढ़ाई नहीं कर पा रही थी। मां के अनुसार इसी के चलते तनाव के कारण बेटी ने जान दे दी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें