जवाहर नवोदय विद्यालय अगसौली के छात्रों के हंगामे के बाद अब विद्यालय में कक्षा-6 व 7 के विद्यार्थियों की काउंसिलिंग की जा रही है। काउंसिलिंग में सामने आया है कि कक्षा 12 के कुछ छात्रों ने इन सभी छात्रों को हंगामे के लिए उकसाया था।
विद्यालय प्रशासन ने माना है कि कुछ कमियां तो थीं, लेकिन इन कमियों को तूल देकर छात्रों को उकसाया गया और उन्हें विद्यालय से बाहर ले जाकर प्रदर्शन किया गया। हालांकि इस मामले में विद्यालय प्रशासन की ओर से उप प्रधानाचार्य की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय जांच कमेटी गठित की गई है। यह कमेटी छोटी कक्षाओं के विद्यार्थियों के साथ काउंसिलिंग कर उनके बयानों को दर्ज कर रही है।
यह भी पढ़ें… Hathras News: जवाहर नवोदय विद्यालय के बच्चे सड़क पर उतरे, प्रबंधन पर लगाए गंभीर आरोप
प्रधानाचार्य भगवान सिंह ने बताया कि बच्चों की काउंसिलिंग की जा रही है। फिलहाल स्थिति सामान्य है। इधर, अब विद्यालय प्रशासन की ओर से इस मामले में जांच कमेटी गठित कर दी गई है। दूसरी ओर विद्यालय में अव्यवस्थाओं को दूर कराने के लिए डीएम राहुल पांडेय ने एडीएम वित्त एवं राजस्व बसंत अग्रवाल को निर्देश जारी किए हैं।
गौरतलब है कि 28 जुलाई को जवाहर नवोदय विद्यालय अगसौली के छात्रों ने कासगंज रोड पर खेमगढ़ी टोल प्लाजा के निकट प्रदर्शन किया था। छात्रों का आरोप था कि विद्यालय में पंखे खराब पड़े हैं। बिजली जाने पर जनरेटर नहीं चलाया जाता है। खाने के लिए रोटी मशीन से बनती है और वह कच्ची होती है। कई बार इन अव्यवस्थाओं के बारे में शिकायत की गई है, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं हैं। कई घंटे तक प्रदर्शन के बाद पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया था।