लखनऊ। गोमतीनगर में बृहस्पतिवार को पत्रकारपुरम स्थित मिया बाई तनिष्क शोरूम से चार लोगों के समूह में पहुंचे एक टप्पेबाज ने हीरे के दो कड़े पार कर दिए। कड़ों की कीमत 6.61 लाख रुपये है। शोरूम के डायरेक्टर सुशील कुमार तिवारी ने गोमतीनगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।

सुशील के अनुसार बृहस्पतिवार को दोपहर करीब 12:19 बजे चार युवक शोरूम पहुंचे थे। चारों को कर्मचारी गीतू देवी सोने की चेन दिखा रही थीं। शोरूम में दूसरे ग्राहक भी आ गए। इन्हें स्टोर मैनेजर दीपिका और शुभम आभूषण दिखाने लगे। तभी समूह में आए दो लोग हंगामा करने लगे और दूसरे काउंटर पर जेवर दिखाने की बात कही। कर्मियों ने दोनों को दूसरे काउंटर पर भेज दिया। भीड़ अधिक होने के कारण कर्मी उन पर ध्यान नहीं दे सके। सुशील का आरोप है कि इसी बात का फायदा उठाकर दूसरे काउंटर पर बैठे दो युवकों में से एक ने दराज खोलकर डिसप्ले ट्रे से दो हीरे के कड़े चुरा लिए। फिर चारों वहां से निकल गए। भीड़ कम होने पर स्टाफ की नजर डिस्पले ट्रे पर पड़ी तब उन्हें घटना की जानकारी हुई। उन्होंने डायरेक्टर को सूचना दी।

बुधवार को भी शोरूम पहुंचा था समूह

सुशील ने बताया कि शोरूम पहुंचने पर जब उन्होंने सीसीटीवी फुटेज देखा तो आरोपी चोरी करते पाया गया। उनका आरोप है कि इसी समूह के चार लोग बुधवार को भी शोरूम आए थे। लेकिन चोरी नहीं कर सके थे। इंस्पेक्टर ब्रजेश चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि शोरूम के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में चारों ऑटो से आते और जाते दिखे हैं। फुटेज और ऑटो नंबर के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *