संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Sun, 20 Apr 2025 12:56 AM IST

34 गोवंशों से भरा कंटेनर पकड़ा, तीन गिरफ्तार

Trending Videos
{“_id”:”6803f8e327f22a83050bebdc”,”slug”:”a-container-full-of-34-cattle-was-caught-three-arrested-lucknow-news-c-13-1-lko1028-1164700-2025-04-20″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Lucknow News: 34 गोवंशों से भरा कंटेनर पकड़ा, तीन गिरफ्तार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Sun, 20 Apr 2025 12:56 AM IST
34 गोवंशों से भरा कंटेनर पकड़ा, तीन गिरफ्तार
लखनऊ। पारा पुलिस ने शनिवार सुबह आगरा एक्सप्रेस वे पर 34 गोवंशों से लदे कंटेनर को पकड़ लिया। इस दौरान तीन तस्कर भागने लगे। पुलिस ने तीनों को दौड़ाकर दबोच लिया। गोवंशों को बिहार के सिवान ले जा रहे थे। पुलिस ने ट्रक मालिक व तीन अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
इंस्पेक्टर सुरेश सिंह के मुताबिक, पकड़े गए आरोपियों में कंटेनर चालक कानपुर के छोटे मियां नौशाद कालिया निवासी सैय्यद, उसका साथी अमेठी के तेतारपुर शुक्ला बाजार निवासी मो. नसीम और इसराइल है। कंटेनर तिरपाल से ढका था। सभी गोवंशों को तेज किशन खेड़ा गांव में बनी गोशाला में पहुंचा दिया गया है। इस बीच गोरक्षक अनिल गुप्ता भी आ गए और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इंस्पेक्टर ने बताया कि केस दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। मालिक के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।