झांसी। कुशीनगर से भागे प्रेमी युगल को आरपीएफ ने झांसी स्टेशन से पकड़ लिया। युवक के खिलाफ मामला दर्ज होने पर आरपीएफ ने उसे कुशीनगर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। जबकि किशोरी के नाबालिग होने पर उसे चाइल्ड लाइन भेज दिया गया।
कुशीनगर के खड्डा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी को उसी गांव का 20 वर्षीय युवक लेकर चला गया। रेलवे स्टेशन के पार्सल गेट के पास दोनों को संदिग्ध अवस्था में बैठा देख आरपीएफ ने पकड़ लिया। पूछताछ करने पर युवक ने बताया कि वह किशोरी से प्रेम करता है और छिपते-छिपाते कहीं दूर शहर ले जा रहा था। आरपीएफ ने किशोरी व युवक के परिजनों का मोबाइल नंबर लेकर दोनों से बात की। किशोरी की मां व युवक के जीजा से मिली जानकारी के आधार पर खड्डा थाना पुलिस से बात की। खड्डा पुलिस ने बताया कि युवक के विरुद्ध गांव की किशोरी को बहला-फुसलाकर ले जाने का मामला दर्ज है। आरपीएफ ने किशोरी के नाबालिग होने पर उसे चाइल्ड लाइन के सुपुर्द कर दिया। थाना प्रभारी आरपीएफ बिरजेंद्र कुमार ने बताया कि दोनों घर से भागे हैं। युवक को कुशीनगर पुलिस के हवाले कर दिया है।
