{“_id”:”66f9a19f42a854cac70dc444″,”slug”:”a-deep-pit-developed-on-the-public-road-the-secretary-installed-a-net-orai-news-c-224-1-ori1005-120374-2024-09-30″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jalaun News: आम रास्ते में हुआ गहरा गड्ढा, सचिव ने जाली लगवाई”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

जालौन। तहसील क्षेत्र के ग्राम इटहिया में रात में अचानक से आम रास्ते पर लगभग दो फीट व्यास का 10 से 12 फीट गहरा गड्ढा हो गया। लोगों को हादसे से बचाने के लिए मौके पर पहुंची सचिव ने गड्ढे के ऊपर जाली लगवा दी है।

Trending Videos

शनिवार रात तहसील क्षेत्र में अधिकांश स्थानों पर बारिश हुई है। इटहिया गांव में रात में यहां तेज गड़गड़ाहट के साथ बिजली चमकी। इस बिजली ने गांव के जितेंद्र दोहरे के मकान को अपनी चपेट में ले लिया। जिसमें उनके मकान का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। मकान के एक हिस्से पर बिजली गिरने से परिवार के सदस्य घबरा गए और सामान वहां हटाया। घर के बिजली के उपकरण फुंक गए। गृहस्वामी ने बताया कि बिजली गिरने से उन्हें लगभग एक लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

इसके बाद सुबह जब ग्रामीण उठे तो गांव में आम रास्ते पर मलखान पाल के दरवाजे पर लगभग दो फीट व्यास का 10 से 12 फीट गहरा गड्ढा नजर आया। उसे देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। कोई जमीन फटने की बात कह रहा था तो कोई कुछ और। लेकिन जमीन का यह हिस्सा कैसे और क्यों धंस गया, यह किसी की समझ में नहीं आ रहा है। प्रधान नारायण सिंह ने इसकी सूचना बीडीओ और एडीओ पंचायत को दी।

बीडीओ के निर्देश पर रविवार को सचिव किरन रावत गांव में पहुंची और गड्ढे वाले स्थान पर जाली रखवा दी। साथ ही ग्रामीणों को गड्ढे के आसपास से निकलने के दौरान सावधान रहने की अपील की। इसके साथ ही बिजली गिरने से मकान की हुई क्षति का भी जायजा लिया। ग्रामीण प्रद्युम्न दीक्षित इटहिया, मलखान, जितेंद्र, अरविंद, राकेश आदि ने गड्ढे की जांच कराकर गड्ढे को पूरा भरवाने और क्षतिग्रस्त मकान का मुआवजा गृहस्वामी को दिलाने की मांग डीएम से की है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *