आगरा। खेरिया मोड़ से लेकर वीआईपी रोड तक के लोगों को जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए कवायद तेज हो गई है। नगर निगम की ओर से जल निगम की निर्माण इकाई सीएनडीएस ने 146 करोड़ रुपये का करीब 4.50 किलोमीटर लंबे नाला निर्माण की डीपीआर बनाकर शासन भेज दी है। इस रिपोर्ट को वित्तीय स्वीकृति व बजट मिलने के बाद काम शुरू होगा।
दरअसल, हर साल हल्की बारिश के समय भी खेरिया मोड और उसके आसपास के क्षेत्रों में जलभराव हो जाता है। इसकी वजह से करीब दो लाख की आबादी प्रभावित होती है। नगर निगम अब इस निचले क्षेत्र में नाला निर्माण कर जल निकासी की व्यवस्था को बेहतर करने में जुटा है। निगम के अधिशासी अभियंता निर्माण अरविंद श्रीवास्तव ने बताया कि जगनेर रोड, खेरिया मोड़ से वीआईपी रोड, एफसीआई गोदाम होते हुए बिजलीघर बस अड्डे तक नाले का निर्माण कराया जाएगा। यहां से इस नाले को मौजूदा नाले से मिलाया जाएगा। नाले की डिजाइन और खर्च का एक विस्तृत डीपीआर सीएनडीएस ने तैयार की है। इसे शासन को भेज दिया गया है। अगले हफ्ते शासन में होने वाली बैठक में इस पर मंथन के बाद जो भी फैसला होगा, उसके अनुसार आगे कार्रवाई की जाएगी। बता दें, लंबे समय से खेरिया मोड़ के आसपास के लोग जलभराव की समस्या से जूझ रहे हैं।
हल्की बारिश में भी क्षेत्र हो जाता है लबालब
मौजूदा समय में खेरिया मोड़ और उसके आसपास के क्षेत्र में हल्की बारिश में भी जलभराव की स्थिति बन जाती है। इस क्षेत्र में सांसद राजकुमार चाहर से लेकर महापौर हेमलता दिवाकर व अन्य नेता कई बार चक्कर लगाकर लोगों को आश्वासन देते रहे, लेकिन समस्या जस की तस बनी रही। अब डीपीआर बनने के बाद गेंद शासन के पाले में पहुंच गई है।
