अमर उजाला नेटवर्क, झांसी
Published by: श्याम जी.

Updated Mon, 21 Apr 2025 02:27 PM IST

झांसी जिले में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि वह शराब का आदि था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


A drunk youth hanged himself in Jhansi

Crime demo
– फोटो : अमर उजाला


loader

Trending Videos



विस्तार


बंगरा निवासी बृजेश कुमार (28) खेतीबाड़ी करता था। वह शराब पीने का आदि था। रविवार की रात वह शराब के नशे में घर पहुंचा था और बगैर खाना खाए घर के एक कमरे में सोने चला गया था। सोमवार की सुबह वह काफी देर तक नहीं जागा तो बच्चे उसे बुलाने पहुंचे। वहां उन्हें बृजेश फंदे पर लटका मिला। 

Trending Videos

इससे परिजन में चीख-पुकार मच गई। शोर सुनकर पड़ोसी भी उसके घर पहुंच गए। परिजन ने पड़ोसियों की मदद से उसे फंदे से उतारा और आनन-फानन बंगरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर भागे। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक के पिता ने बताया कि पुत्र बृजेश शराब पीने का आदी था। शराब के नशे में ही उसे आत्मघाती कदम उठाया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *