{“_id”:”680603d63c9e5cb01d0d04a4″,”slug”:”a-drunk-youth-hanged-himself-in-jhansi-2025-04-21″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”झांसी: शराब के नशे में युवक ने की आत्महत्या, सुबह परिजनों को फंदे पर लटका मिला बृजेश”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
झांसी जिले में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि वह शराब का आदि था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Crime demo – फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
विस्तार
बंगरा निवासी बृजेश कुमार (28) खेतीबाड़ी करता था। वह शराब पीने का आदि था। रविवार की रात वह शराब के नशे में घर पहुंचा था और बगैर खाना खाए घर के एक कमरे में सोने चला गया था। सोमवार की सुबह वह काफी देर तक नहीं जागा तो बच्चे उसे बुलाने पहुंचे। वहां उन्हें बृजेश फंदे पर लटका मिला।
Trending Videos
इससे परिजन में चीख-पुकार मच गई। शोर सुनकर पड़ोसी भी उसके घर पहुंच गए। परिजन ने पड़ोसियों की मदद से उसे फंदे से उतारा और आनन-फानन बंगरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर भागे। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक के पिता ने बताया कि पुत्र बृजेश शराब पीने का आदी था। शराब के नशे में ही उसे आत्मघाती कदम उठाया है।