{“_id”:”670847acb110a5f3cb0bff4d”,”slug”:”a-drunk-youth-opened-fire-on-a-villager-orai-news-c-224-1-ori1005-120842-2024-10-11″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jalaun News: नशे में धुत युवक ने ग्रामीण पर किया फायरव”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी
कालपी। नशे में धुत युवक ने प्रधान प्रतिनिधि के चाचा के ऊपर तमंचे से फायरिंग कर दी। लेकिन वह बाल-बाल बच गया। मौजूद लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रधान प्रतिनिधि की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
चुर्खी थाना क्षेत्र के हथनौरा गांव निवासी रविंद्र सिंह बुधवार रात परिजनों के साथ अपने घर के बाहर बैठे थे। तभी गांव का ही ब्रजनंदन सिंह उर्फ दाऊ शराब के नशे में आया और अभद्रता करने लगा। जब रविंद्र ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसके ऊपर तमंचे से फायर कर दिया। गोली चलते ही झुक जाने से वह बाल-बाल बच गए। घटना से खलबली मच गई।
आसपास मौजूद ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। प्रधान प्रतिनिधि हरेन्द्र सिंह की तहरीर पर आरोपी ब्रजनन्दन सिंह उर्फ़ दाऊ के खिलाफ जानलेवा हमला करने सहित अन्य धाराओं में पुलिस ने रिपोर्ट दर्जकर ली है। थाना प्रभारी का कहना है कि आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्जकर उसे हिरासत में लिया गया है।व