{“_id”:”67004dfccf8a49cf260716e4″,”slug”:”a-farmer-died-of-electric-shock-while-plugging-in-a-fan-orai-news-c-224-1-ori1005-120589-2024-10-05″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jalaun News: पंखे का प्लग लगाते वक्त किसान की करंट से मौत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन

Updated Sat, 05 Oct 2024 01:50 AM IST

A farmer died of electric shock while plugging in a fan

Trending Videos



कोंच। पंखे का प्लग लगाते समय किसान करंट लगने से अचेत होकर जमीन पर गिर पड़ा। पड़ोसी उसे सीएचसी ले गए, वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Trending Videos

कोतवाली क्षेत्र के भदेवरा गांव निवासी किसान कैलाश (59) गुरुवार को घर पर अकेला था। इसी दौरान पंखे का प्लग लगाते समय करंट लगने पर वह बेहोश होकर गिर पड़ा। काफी देर बाद उसकी पत्नी राजेश्वरी बकरी चरा कर घर लौटी तो कैलाश को जमीन पर पड़ा देख चीख उठी। चीख सुनकर आए पड़ोसी इलाज के लिए सीएचसी ले गए। वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

परिजनों ने बताया कि कैलाश अपनी पत्नी के साथ रहता था। उसके कोई संतान नहीं थी, उसके भतीजे देखभाल करते रहते थे। कैलाश गुरुवार की दोपहर अपनी बहन मीरा के पिरौना स्थित घर से होकर लौटा था। कोतवाल अरुण कुमार का कहना है कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *