A farmer tries to self immolate in Raebareli collectorate.

कलेक्ट्रेट में किसान ने किया आत्मदाह का प्रयास।
– फोटो : amar ujala

विस्तार


मेड़ के विवाद में मुकदमा दर्ज होने से परेशान एक किसान ने कलेक्ट्रेट परिसर में डीजल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। इस घटना से हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद डीएम के सुरक्षाकर्मियों ने युवक से डीजल भरी बोतल छीन ली। रोते-बिलखते हुए परिवार के लोगों ने महराजगंज पुलिस पर ज्यादती किए जाने का आरोप लगाया।

इस पर परिवार की बात सुनने पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट ने जांच कराकर कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया। महराजगंज कोतवाली के टूक गांव निवासी रामू मौर्य ने बंटाई पर खेत ले रखा है तथा वह धान की खेती की तैयारी कर रहा है। रामू मौर्य के मुताबिक 23 जून के करीब खेत में एक जगह छेद होने पर उसने फावड़े से मिट्टी भरकर डाल दी।

ये भी पढ़ें – कांग्रेस कार्यालय के बाहर लगी होर्डिंग, कहा- 100 रुपये से कम में दाल लेना हो तो मंत्री से संपर्क करें

ये भी पढ़ें – कुकरैल रिवरफ्रंट : दो किमी के दायरे में आने वाले 1000 मकानों पर चलेगा बुलडोजर, लाल निशान लगाए गए, लोग बोले- नहीं तोड़ने देंगे

इस पर पड़ोसी खेत के स्वामी ने खेत की मेड़ काटने का आरोप लगाकर कोतवाली में शिकायत की। इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया लेकिन चार्ज शीट दाखिल नहीं की है। रामू का कहना है कि एक दरोगा बराबर उसे आधार कार्ड लेकर कोतवाली बुला रहा था। थक हारकर 26 जून को रामू ग्रामीणों के साथ महराजगंज पहुंचा, जहां पर कोतवाली प्रभारी के सामने ग्रामीणों ने साफ कहा था कि रामू ने मेड़ नहीं काटी है। दोनों पक्षों के बीच 2016 से एक मुकदमे को लेकर विवाद चल रहा है, जिस कारण यह हो रहा है।

कोतवाली प्रभारी ने मामला सुना लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। इस पर रामू ने एक जुलाई को डीएम और एसपी को शिकायती पत्र दिया था। इस पर डीएम हर्षिता माथुर ने एसडीएम महराजगंज को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। एसडीएम ने लेखपाल को मौके पर जांच करने के भेजा था। रामू के मुताबिक लेखपाल ने भी मौके पर पड़ताल के बाद माना था कि मेड़ काटी नहीं गई है। हालांकि लेखपाल ने रिपोर्ट नहीं भेजी। बताते हैं कि इसके बाद महराजगंज कोतवाली के दरोगा ने रामू को बुलाया और मुकदमे में कार्रवाई की बात कही।

परेशान होकर रामू ने बड़े भाई, पिता जगदीश, पत्नी श्यामकली, भाभी सुनीता, बच्चों सांची और शिवांग के साथ बृहस्पतिवार को कलेक्ट्रेट परिसर में में प्रदर्शन किया। इस दौरान रामू ने डीजल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया तो अफरातफरी मच गई। सुरक्षकर्मियों ने डीजल की बोतल छीन ली। मामले की जानकारी होने पर सिटी मजिस्ट्रेट बाबूलाल ने पीड़ित पक्ष से बात की और जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। कहा कि उसे न्याय दिलाया जाएगा। उसके साथ कोई ज्यादती नहीं होने पाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *