{“_id”:”69138f441446eaafd10a4277″,”slug”:”a-farmers-loader-collided-with-a-car-while-he-was-going-to-sell-paddy-injuring-three-orai-news-c-224-1-ori1005-136807-2025-11-12″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jalaun News: धान बेचने जा रहे किसान का लोडर कार से टकराया, तीन घायल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
माधौगढ़। जालौन मंडी धान बेचने जा रहे किसान की लोडर कमसेरा के पास कार से टकराते हुए पलट गया। हादसे में पिता पुत्र समेत तीन लोग घायल हो गए। ग्रामीणों ने घायलों को सीएचसी जालौन में भर्ती कराया। सिर में अधिक चोट के चलते लोडर चालक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। कोतवाली क्षेत्र के गांव बंगरा निवासी किसान रामौतार, पुत्र गोलू व एक अन्य व्यक्ति के साथ मंगलवार दोपहर लोडर से धान बेचने जालौन मंडी जा रहे थे। लोडर कमसेरा के पास पहुंचा तो सामने से आ रही कार से टकरा गया। लोडर खंती में पलट गई। लोडर में सवार रामौतार, गोलू व व्यक्ति घायल हो गए। शोर सुन मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायलों को लोडर से निकाल कर सीएचसी जालौन में भर्ती कराया। लोडर चला रहे गोलू के सिर पर अधिक चोट होने से डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। (संवाद)