{“_id”:”680945e91f15d3ead30cb3fa”,”slug”:”a-father-died-in-a-road-accident-while-going-to-give-bhaat-for-his-daughters-wedding-jhansi-news-c-11-1-jhs1032-540065-2025-04-24″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi News: बेटी की शादी का भात देने जाते पिता की सड़क हादसे में मौत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}


अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। बेटी की शादी के सात दिन पहले सड़क हादसे में घायल पिता की मौत हो गई। वह पत्नी, बेटी समेत अन्य रिश्तेदारों के साथ शादी का भात देने जा रहे थे। हादसे में उनके भांजे की दो दिन पहले मौत हो चुकी जबकि पत्नी समेत बेटी निजी अस्पताल में भर्ती हैं। हादसे से शादी वाले घर में मातम पसरा है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। एरच के कुडरी गांव निवासी माधव सिंह (50) पुत्र महेंद्र की बेटी पिंकी की 30 अप्रैल को शादी है। परिवार में शादी की तैयारियां चल रही हैं। परिजनों के मुताबिक 20 अप्रैल को माधव अपनी पत्नी दीपा के साथ भात की रस्म के लिए कार से नवादा (हमीरपुर) जा रहे थे। उनके साथ छोटी बेटी रिंकी समेत अन्य रिश्तेदार सवार थे। कार माधव का भांजा पवन (30) चला रहा था। उनका कहना है हमीरपुर के चिकासी थाना के पास कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में पवन सिंह ने मौके पर दम तोड़ दिया जबकि घायलों को झांसी लाया गया। एक निजी अस्पताल में नाजुक हाल में माधव सिंह को भर्ती कराया गया था। बुधवार को इलाज के दौरान माधव ने दम तोड़ दिया वहीं, अन्य घायल अस्पताल में भर्ती हैं। माधव की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।ा