A female passenger was injured after falling while boarding a train



उरई। लखनऊ से पुणे जाने वाली ट्रेन नंबर 12104 बुधवार की शाम 7:50 बजे प्लेटफार्म नंबर तीन पर पहुंची। अपने निर्धारित ठहराव के बाद गंतव्य की ओर रवाना हुई। इसी दौरान चुर्खी थाना क्षेत्र के सरसई बाबई निवासी सुमन (36) चलती ट्रेन में चढ़ते समय प्लेटफार्म पर गिर गई। उसके बाएं पैर में फ्रैक्चर हो गया। सूचना पर पहुंचे आरपीएफ के दरोगा गंभीर सिंह ने एंबुलेंस बुलाकर महिला को मेडिकल कॉलेज भिजवाया। उन्होंने बताया सुमन के साथ उसका भाई करन पुणे जा रहा था। जिसका स्लीपर कोच में रिजर्वेशन था। इसके चलते ट्रेन को अतिरिक्त रोक कर चलाया गया। (संवाद)

loader

Trending Videos



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *