झांसी। रेल लाइन पार करना अपराध है। झांसी मंडल में अप्रैल से जून 2025 तक अनधिकृत रूप से लाइन पार करने वाले 395 लोगों से 95,200 का जुर्माना वसूला गया है। इस प्रकार के उरई में 115, ग्वालियर में 93, चित्रकूट में 48, झांसी में 19 मामले पकड़े गए।
इनके अतिरिक्त अन्य स्टेशनों पर भी लोग पकड़े गए। इनमें से कुछ मामले रेल ट्रैक और अन्य संवेदनशील स्थानों पर रील बनाने से संबंधित भी हैं। मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा ने कहा कि लोगों को रेलवे लाइन न पार करने के प्रति जागरूक किया जाता है। इसके बावजूद यात्री नियम तोड़ रहे हैं। यह अभियान आग भी जारी रहेगा। संवाद