A five feet long snake was hiding in the bike


loader



झांसी। शनिवार दोपहर रक्सा के सारमऊ गांव में बाइक के अंदर सीट से पांच फीट लंबा सांप मिलने से सनसनी फैल गई। सवार बाइक छोड़कर भाग खड़ा हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि सारमऊ निवासी हरिराम साहू अपने पुत्र सौरभ के लिए आय प्रमाणपत्र बनवाने आए थे। यहां से वह घर लौट रहे थे। रास्ते में फोन आने पर खड़े होकर मोबाइल पर बात करने लगे। इसी दौरान अंदर सीट से करीब पांच फीट लंबा सांप निकल आया। गांव के बृज किशोर ने सांप को देख शोर मचाया। यह सुनकर हरिराम भी बाइक छोड़कर भाग खड़ा हुआ। सांप बाइक से निकलकर बाहर की ओर भाग गया। इस दौरान वहां दर्जनों लोग जमा हो गए। ब्यूरो

Trending Videos



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *