
मृतक का फाइल फोटो व माैके पर जांच करती पुलिस।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
कासगंज में शुक्रवार को एक शादी समारोह में युवक की डीजे फ्लोर पर डांस करते समय उसी के दोस्त ने गोली मारकर हत्या कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मुख्य आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से हत्या में प्रयुक्त तमंचा और दो कारतूस बरामद हुए। मृतक युवक के पिता की तहरीर पर चार आरोपियों के खिलाफ हत्या, एससीएसटी एक्ट, शस्त्र अधिनियम सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। हत्या का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है। पुलिस घटना को हर्ष फायरिंग का मामला बता रही है।