
मामले की जानकारी करते पुलिसकर्मी।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
अमेठी जिले के जगदीशपुर चौराहे पर पुलिस बूथ के सामने फल व्यवसायी का शव शुक्रवार की सुबह दुकान में मिला है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।
जगदीशपुर थाना क्षेत्र के पूरे शोहरत निवासी खुशीराम की जगदीशपुर के पालपुर गुलाबगंज चौराहे पर पुलिस बूथ के सामने फल की दुकान है।
बृहस्पतिवार की रात खाना खाने के बाद वह दुकान के भीतर सो गया। दुकान का चैनल खुला था।
सुबह दुकान के भीतर खुशी राम का शव मिला जिसके होंठ और गले पर काले धब्बे के निशान थे। परिजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए बताया कि मुंह दबाकर रस्सी से गला दबा कर हत्या की घटना प्रतीत होती है।
घटना की सूचना पाकर पुलिस उपाधीक्षक मुसाफिरखाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जगदीशपुर राकेश सिंह के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।