संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा

Updated Tue, 29 Jul 2025 11:55 PM IST

A girl found crying at the bus stand was handed over to her family



बेवर। बस स्टैंड पर मंगलवार सुबह मां से बिछड़ गई सात वर्षीय बच्ची रोते हुए घूम रही थी। लोगों ने बच्ची से परिजन के बारे में जानकारी ली और पुलिस को सूचना दी। पुलिस बच्ची को थाने ले आई। बच्ची से परिजन की जानकारी लेने के बाद संपर्क किया। कुछ देर बाद बच्ची की मां थाने आई। पुलिस को बताया कि जो बच्ची पुलिस को मिली है, उसका नाम रिहाना है और मुरैना की रहने वाली है। सुबह वह पुत्री के साथ छिबरामऊ जा रही थी। तभी बच्ची बिछड़ गई थी। पुलिस ने बच्ची को मां के सुपुर्द कर दिया। मां की गोद में पहुंचने के बाद बच्ची के चेहरे पर मुस्कान तैर गई। संवाद

loader

Trending Videos



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *