{“_id”:”687edf8787744d0e5e0da185″,”slug”:”a-girl-was-raped-in-lucknow-her-mother-said-that-the-girl-is-still-scared-and-has-stopped-going-to-school-2025-07-22″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”बच्ची से दुष्कर्म: लोगों को देख घबरा रही बिटिया, लगाए है एक ही रट…अंकल शैतानी करेंगे, मां ने बताई पूरी कहानी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मनीषा गोस्वामी, अमर उजाला लखनऊ
Published by: रोहित मिश्र
Updated Tue, 22 Jul 2025 06:24 AM IST
Girl was raped in Lucknow: लखनऊ में बीते दिनों एक बच्ची के साथ स्कूल वैन ड्राइवर ने रेप की कोशिश की थी। उस घटना के बाद से मासूम अब तक सहमी हुई है।
इसी वैन में हुई थी घटना। – फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
किड्जी प्री स्कूल की चार साल की छात्रा से स्कूल वैन में दुष्कर्म की घटना ने सभी को झकझोर दिया है। वारदात के बाद से मासूम अब तक सहमी हुई है। वह घर से बाहर भी नहीं निकल रही। मां ने बताया कि लोगों को देखकर बेटी दुबक जा रही है। वह बस एक ही रट लगाए है कि अंकल शैतानी करेंगे।
Trending Videos
मां ने बताया कि वह घर पर तीन छोटी-छोटी बेटियों के साथ अकेले रहती हैं। उन्हें डर है कहीं स्कूल प्रबंधक उनके साथ कुछ गलत न करा दें। उन्होंने स्कूल प्रबंधन से बिटिया की फीस वापस करने की मांग की है। उनका कहना है कि अगर उन्हें न्याय न मिला तो वह स्कूल के बाहर धरना देंगी। महिला की नौ माह की दो जुड़वा बेटियां भी हैं। बेटी के साथ हुई घटना से वह टूट गई हैं। वह आपबीती बयां करते-करते रो पड़ीं। बताया कि जब वह शिकायत करने पहुंची थीं तो प्रबंधक ने उन्हें लालच भी दिया था। कहा था कि अगर वह पुलिस से शिकायत नहीं करती हैं तो वह बच्ची का स्कूल फीस माफ कर देंगे।