संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ

Updated Wed, 28 May 2025 02:27 AM IST

A girl was sexually abused, she was threatened to paste her photo in the village

युवती का यौन शोषण, फोटो गांव में चस्पा करने की दी धमकी


loader



लखनऊ। चिनहट निवासी युवती ने बीटेक छात्र अभिनंदन पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण की रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि शादी का दबाव बनाने पर आरोपी ने उनकी आपत्तिजनक फोटो गांव में चस्पा करने की धमकी दी।

Trending Videos

युवती के अनुसार घर में परचून की दुकान है। वर्ष 2017 में बाराबंकी के टिकैतनगर फत्तापुरवा निवासी अभिनंदन सामान की लिस्ट देकर चला गया। रात 8:30 बजे युवती उसके घर सामान लेकर पहुंची तो सिर्फ अभिनंदन था। आरोप है कि उनके साथ दुष्कर्म किया और वीडियो व फोटो बना लिए। इसके बाद यौन शोषण करता रहा। वर्ष 2018 में युवती के परिजनों ने उसकी शादी तय कर दी। इसकी जानकारी पर अभिनंदन ने युवती से शादी करने की बात कही। 22 जनवरी को शादी तय हुई पर युवक के घरवाले राजी नहीं हुए। एक मार्च को फिर शादी की तिथि तय की गई तो अभिनंदन ने कार की मांग रख दी। इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र मिश्र ने बताया कि अभिनंदन, उसकी मां और बहनों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पीड़िता का मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराया जाएगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *