रायबरेली। भविष्य संवारने के लिए पुलिस भर्ती परीक्षा में आए अभ्यर्थी प्रश्नपत्र को देख खुश हुए। उनका कहना था कि कोई ऐसा सवाल नहीं था जो बहुत कठिन हो। हालांकि रीजनिंग के सवाल कुछ उलझाने वाले जरूर थे। परीक्षा देकर केंद्र से बाहर निकले अभ्यर्थियों के चेहरों की चमक से नतीजा साफ झलक रहा था।
परीक्षा के लिए 300 किमी दूर से भी अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे थे। कोई इटावा से था तो कोई बरेली, सुल्तानपुर, औरैया और सीतापुर सहित अन्य जिलों से परीक्षा देेने पहुंचे। शहर के बस स्टेशन रोड स्थित महात्मा गांधी इंटर कॉलेज के परीक्षा केंद्र पर छात्र-छात्राओं में प्रश्नपत्र में पूछे गए प्रश्नों को लेकर खासी उत्सुकता दिखी। अधिकतर का कहना था कि पेपर आसान था।
रीजनिंग को छोड़ सभी प्रश्न आसान
बरेली से आए प्रदीप कुमार ने बताया कि पेपर सरल था। कोई ऐसा प्रश्न नहीं था जो बहुत कठिन हो। बीती रात रेलवे स्टेशन पर काटी और अब परीक्षा देकर खासे खुश हैं।
औरैया जिला के बिधूना निवासी विवेक यादव भी खुश नजर आए। बोले कि रीजनिंग को छोड़, किसी भी सेक्शन में कोई कठिन प्रश्न नहीं था। उन्हें उम्मीद है कि वह उत्तीर्ण होंगे।
इटावा के नितिन राजपूत भी खुश दिखे। बोले की प्रश्नपत्र सरल आया। सीतापुर की रहने वाली शांति परीक्षा देकर बाहर निकलीं तो बोली कि पेपर ठीक था। कहीं कोई कठिनाई नहीं हुई।
सुल्तानपुर की अंशी मौर्या ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि वह पास होंगी और पहली बार में ही सफल हो जांएंगी। सुल्तानपुर की प्रिंशी यादव का भी कहना था कि प्रश्नपत्र सरल था। कोई भी प्रश्न बहुत कठिन नहीं आया। अच्छे नंबर आएंगे