
Jalaun में विशाल रक्तदान🩸शिविर का आयोजन १०० से अधिक लोगों ने किया रक्तदान
ByParvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)✍️
Aug 25, 2025 #Blood donation is a virtuous act of saving lives and
पर्वत सिंह बादल उरई (ब्यूरो चीफ जालौन)✍️
(उरईजालौन) उरई: आज जनपद में प्रजापति ब्रह्माकुमारीज सेवा केंद्र, तुलसी नगर उरई में विशाल रक्तदान🩸 शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का संचालन केंद्र प्रमुख बीके मीना दीदी के नेतृत्व में हुआ। इसमें राजकीय मेडिकल कॉलेज उरई व जिला अस्पताल, उरई की ब्लड बैंक टीम ने सेवाएँ प्रदान कीं।
शिविर में 80 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय तथा विशिष्ट अतिथि डॉ. एन. डी. शर्मा एवं सीएमएस डॉ. प्रशांत निरंजन ने शिविर का शुभारंभ किया। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि “रक्तदान समाज में मानवता और सेवा की भावना को प्रबल करता है।” बीके मीना दीदी ने कहा कि “रक्तदान जीवन बचाने का पुण्य कार्य है और सभी का उत्साह देखकर मानवता की जीवंतता महसूस होती है।”
इस अवसर पर पहली बार रक्तदान करने वालों में दुष्यंत प्रजापति (28 वर्ष, राजेंद्र नगर) और अभिषेक गुप्ता (21 वर्ष, तुलसी नगर) शामिल रहे। वहीं अर्पण गुप्ता (27 वर्ष) ने अपना 13वां रक्तदान किया और बताया कि उन्हें प्रेरणा अपने पिता महावीर शरण गुप्ता से मिली।कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारीज के अलावा भारत विकास परिषद, सद्भावना एकता मंच, एनसीसी कैडेट, सहकारी सोसाइटी और अपना दल (एस) ने सहयोग किया। सद्भावना एकता मंच के अध्यक्ष लक्ष्मण दास बाबानी ने अपने पूरे परिवार के साथ रक्तदान किया। शिविर में रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र व तौलिया देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह स्वरूप पौधा भेंट किया गया। इस अवसर पर सारिता दीदी, ब्रजभान भाई, संतोषी दीदी, निशा दीदी, केपी सिंह, शांतिस्वरूप महेश्वरी, अलीम सर एवं डॉ. ममता स्वर्णकार सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

