
{“_id”:”6889242bdabe68fb5a0547ea”,”slug”:”a-huge-crocodile-was-seen-in-betwa-river-people-were-banned-from-going-to-the-banks-orai-news-c-224-1-ori1001-132529-2025-07-30″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jalaun News: बेतवा में दिखा विशाल मगरमच्छ, किनारे जाने पर रोक”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
उरई। थाना क्षेत्र के बेतवा नदी स्थित नक्की बाबा मंदिर के पास मंगलवार की सुबह श्मशान घाट की छत पर एक विशाल मगरमच्छ छत पर बैठा दिखाई दिया। इस पर वहां मौजूद लोगों में सनसनी फैल गई। आसपास मौजूद लोगों ने इसकी सूचना सोशल मीडिया के माध्यम से प्रशासन तक पहुंचाई। हालांकि किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है, अधिकारियों ने लोगों को नजदीकी स्थिर जल स्रोतों से दूर रहने की सलाह दी गई है। थाना प्रभारी विमलेश कुमार ने बताया कि घाट के पास जाने के लिए लोगों को रोक दिया गया है। इससे किसी प्रकार की हानि न हो। (संवाद)