
{“_id”:”6945b6a33694f1d3d2054249″,”slug”:”a-hyena-was-spotted-in-mauranipur-and-the-forest-department-released-it-back-into-the-forest-jhansi-news-c-11-jhs1019-703496-2025-12-20″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi News: मऊरानीपुर में निकला लकड़बग्घा, वन विभाग ने जंगल में छोड़ा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

झांसी। मऊरानीपुर के सिंगर्रावारी में किसान अपने खेत पर काम कर रहे थे, तभी उन्हें एक अजीब जानवर दिखाई दिया जो फेंसिंग के तारों के बीच उलझ गया था। वह छूटने के लिए छटपटा रहा था। इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। मऊरानीपुर वन विभाग के रेंजर केपी द्विवेदी ने बताया कि उनकी टीम वहां पहुंची तब तक वह तारों में उलझा पड़ा था। टीम ने जाल फेंककर उस पर काबू पाया। इसके बाद उसे तारों से निकाल कर सुरक्षित वन क्षेत्र में छोड़ दिया। संवाद