A man died in an accident in Gurubakshganj thana in Raebareli.

प्रतीकात्मक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


डीसीएम व पिकअप की हुई टक्कर में  एक युवक की मौके पर मौत हो गई। वहीं, चार लोग गंभीर रूप से हुए घायल हो गए। सभी घायलों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामला गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत अहमदपुर गांव के पास का है जहां तेज रफ्तार डीसीएम ने पिकअप को जोरदार टक्कर मार दी जिससे एक युवक मनोज कुमार पुत्र बलई निवासी चंदौली थाना शहर कोतवाली की मौके पर मौत हो गई।

स्थानीय लोगों की मदद से गाड़ी में फंसे सभी चारों लोगों को बाहर निकाल कर इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और विधिक कार्रवाई शुरू की। जिला अस्पताल के ईएमओ डॉ एसके सिंह ने बताया कि हादसे में एक युवक की मौत हुई है। चार का इलाज किया जा रहा है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *