A man died in Jamo thana in Amethi in an accident.

गड्ढे में गिरा बाइक सवार।
– फोटो : amar ujala

विस्तार


शुक्रवार में रात एक बार फिर तेज रफ्तार का कर देखने को मिला जहां सामान लेने निकला बुलेट सवार युवक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में गिर गया। हादसा इतना दर्दनाक था कि युवक के ऊपर ही उसकी बाइक गिर गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शनिवार सुबह राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है।

Trending Videos

जामों के कपासी गांव के अंधे मोड़ के पास शुक्रवार देर रात पूरे कैथन मजरे भवानीगढ़ गांव का रहने वाला सुनील कुमार पुत्र राजकुमार (23) अपनी बुलेट मोटरसाइकिल से बीती रात बिल्डिंग मटेरियल का सामान लेने बाबा नगर चौराहे पर गया था।

चौराहे से वापस आते समय अंधे मोड़ पर तेज रफ्तार होने की वजह से उसकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में गिर गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आज सुबह स्थानीय ग्रामीण और राजगीरों ने मामले की सूचना जामो पुलिस को दी जिसके बाद चौकी प्रभारी हरदेव बहादुर सिंह मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच में जुट गए है।

बताया जा रहा है कि जिस जगह यह हादसा हुआ उस जगह अंधा मोड़ था और उसी मोड़ पर हादसा हुआ। इस मोड़ पर पहले भी कई बड़े हादसे हो चुके हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *