
युवक के शरीर को गोद दिया गया।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
केकेसी स्टेशन रोड पर बुधवार रात एक निजी कंपनी के कर्मचारी पर युवकों ने हमला बोल दिया। नुकीले सरिये गोदकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस छानबीन कर रही है। आशनाई में वारदात को अंजाम देने के शक के आधार पर एक युवक व उसके साथी पर नामजद एफआईआर दर्ज की गई है।
मूलरूप से बलिया निवासी अभिनंदन (28) आलमबाग में किराए पर रहते थे। वह रिलायंस कंपनी में सेल्स का काम करते थे। बुधवार रात करीब दस बजे वह दफ्तर से घर जा रहे थे। तभी स्टेशन रोड पर केकेसी के पास दो तीन युवकों ने उन पर हमला कर दिया। मारापीटा और फिर नुकीले सरिये से गोद डाला। राहगीरों की मदद से पुलिस ने अभिनंदन को ट्रामा पहुंचाया। जहां कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई।
ये भी पढ़ें – अलविदा 2023: राजभर से दूर रही राजसत्ता… पिटे मोहरे साबित हुए दारा; बृजभूषण समेत ये मामले रहे सुर्खियों में
ये भी पढ़ें – लोकसभा चुनाव 2024: प्रत्याशी चयन में निर्णायक भूमिका निभाएगा भाजपा का जनमन सर्वे, ली जा रही रिपोर्ट
पुलिस की जांच में सामने आया कि मोहसिन नाम के युवक से युवती को लेकर अभिनंदन का विवाद चल रहा था। उसी ने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने मोहसिन व उसके साथी पर नामजद एफआईआर दर्ज की है। उसको हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।