A man killed his wife in front of her sister in Raebareli

– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बहन के साथ दवा कराने के बाद घर जा रही महिला पर उसके पति ने ही चाकू से हमला बोल दिया। आरोपी ने एक के बाद एक चाकू से महिला पर 10 बार वार किया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला के हाथ, पैर और पेट के पास गहरे घाव के निशान हैं। पत्नी को मरा समझकर आरोपी पति मौके से भाग निकला। घटना की स्पष्ट वजह कोई सामने नहीं आई है। हालांकि कहा जा रहा है कि दंपती के बीच आपस में किसी बात को लेकर कोई विवाद था। साथ ही आरोपी शराब का आदी था। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

Trending Videos

नसीराबाद कस्बे के वार्ड नंबर चार सोनी नगर मोहल्ले की रहने वाली रीना (28) अपनी बहन शबनूर के साथ रविवार को अपराह्न लगभग दो बजे सीएचसी दवा लेने गई थी। दवा लेकर घर वापस आ रही थी। रास्ते में गांंव के अरविंद मौर्य के घर के पास रीना के पति अरमान ने अचानक चाकू से हमला कर दिया। इससे पहले कि रीना कुछ समझ पाती, पति ने चाकू से एक के बाद एक कई वार करके उसे लहुलूहान कर दिया। इससे खून से लथपथ रीना जमीन पर गिर पड़ी। साली ने जीजा को रोकने का प्रयास किया तो उसे भी जानमाल की धमकी दी। पति उसे मृत समझकर मौके से फरार हो गया।

साली व आसपास के लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंची। महिला को सीएचसी पहुंचाया गया, जहां डॉ. गुलाम अजादानी ने हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचने पर उसका इलाज किया गया। थाना प्रभारी शिवाकांत पांंडेय ने बताया कि घायल रीना के पिता नसीम ने आरोपी अरमान के खिलाफ तहरीर दी है। केस दर्ज किया जा रहा है। घायल रीना का पति अरमान अमेठी जनपद के सरांयगढ गौरीगंज का रहने वाला है। वह शादी के बाद से ज्यादातर अपनी ससुराल में ही रहता है। अरमान के नशे का आदी होने की बात सामने आ रही है। मामले में कार्रवाई की जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *