A man murdered in Bewana in Ambedkarnagar.

मामले की जांच करते पुलिसकर्मी।
– फोटो : amar ujala

विस्तार


अंबेडकरनगर जिले के बेवाना थाना क्षेत्र के संगिया नारायनपुर में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना शनिवार सुबह की है। युवक की पहचान मालीपुर थाना क्षेत्र के उसमापुर निवासी विनोद उपाध्याय (45) के रूप में हुई है।

बाइक सवार युवक शुक्रवार रात 11 बजे करीब घर से निकला था। इस बीच शनिवार सुबह 6 बजे करीब संगिया गांव के बाहर बीच सड़क पर शव पड़ा मिला। युवक की बाइक भी वहीं गिरी मिली। युवक के सिर में गोली लगी थी। इससे अंदेशा है कि युवक को बुलाकर नजदीक से गोली मारी गई है।

एसपी डॉ कौस्तुभ और एएसपी विशाल पांडेय ने घटनास्थल का जायजा लेकर आसपास के लोगों से पूछताछ की। एसपी ने बताया कि युवक रात में घर से महरुआ थाना क्षेत्र के लिए निकला था।

घर पर उसने बताया था कि वह महरुआ के दो लोगों से मिलने जा रहा है। उन दोनों को थाने बुलाकर जानकारी जुटाई जा रही है। युवक कारोबारी या किसी नौकरी में नहीं था।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें