A man tried to self immolate in Badosaray thana in Barabanki.

– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बाराबंकी के बदोसराय थाने में शनिवार शाम एक युवक ने ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। पुलिस ने उसे हिरासत में लेते हुए उसके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया है।

Trending Videos

कोतवाली बदोसराय परिसर में थाना समाधान दिवस के बाद रामसनेहीघाट कस्बा निवासी मोहित शुक्ला पहुंचा और पुलिस को बताया कि बदोसराय क्षेत्र के अरियामऊ गांव में उसकी ससुराल है। उसका बच्चा व पत्नी यहीं पर है। मोहित ने पुलिस से बताया कि उसका लड़का चोट खा गया है। मिलना चाहता हूं।

पुलिस ने उसकी ससुराल में संपर्क किया तो पता चला की उससे विवाद के चलते पत्नी खुशबू शुक्ला ससुराल नहीं जा रही है। वह उनसे कई बार मारपीट कर चुका है। मोहित अपराधी किस्म का व्यक्ति है जिस पर कई मुकदमे दर्ज हैं।

यह सब जानने के बाद पुलिस ने जाने से मना कर दिया तो मोहित कोतवाली से बाहर चला गया। कुछ देर बाद वापस आकर पानी वाले बोतल में ज्वलनशील पदार्थ लेकर अपने ऊपर उड़लने लगा। यह देख थाने में हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने दौड़कर उसके हाथ से बोतल छीन ली। लिया।

थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि मोहित की पत्नी उस पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज पहले से दर्ज करा चुकी है। इस पर रामसनेहीघाट घाट में आठ तथा अयोध्या जिले के पटरंगा में एक व बदोसराय में भी एक मुकदमा दर्ज हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *