www.a2znewsup.com ‌‌जिला क्राईम रिपोर्टर जालौन पर्वत सिंह बादल ✍️

जालौन डीएम की अध्यक्षता में बैठक कलेक्ट्रेट सभागार उरई

(उरईजालौन) उरई; जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में व विधान परिषद सदस्य रमा निरंजन, विधायक माधौगढ़ मूलचन्द्र निरंजन की मौजूदगी में जिला खनिज फाउण्डेशन न्यास की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में की गयी। जिलाधिकारी ने कहा कि खनिज न्यास निधि में उपलब्ध निधियों के प्रयोग हेतु व्यय का प्रयोजन अनुमोदित प्रस्ताव पर उच्च प्राथमिकता वाले क्षेत्र में 60 प्रतिशत, अन्य प्राथमिकता वाले क्षेत्र में 40 प्रतिशत एवं न्यास के प्रशासनिक व्यय कर 05 प्रतिशत किये जाने का प्रावधान हैं। खनिज राॅयलटी के प्राप्त होने वाले अंशदान केन्द्रीयकृत खाते में जमा किया जा रहा हैं, जिसको खनिज प्रभावित क्षेत्रों में निकास हेतु खर्च किया जाना हैं इसके लिये सभी संबंधितै विभागों से प्राप्त प्रस्तावों पर चर्चा की गयी। सभी प्रस्तावों पर चर्चा के बाद सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग, खनिज विभाग, उद्यान विभाग, बेसिक शिक्षा, लोक निर्माण विभाग के प्राप्त प्रस्तावों को अनुमोदनार्थ प्रस्तुत करने का निर्णय लिया गया। उच्च प्राथकिता वाले क्षेत्र के अन्तर्गत मुख्य चिकित्साधिकारी के प्रस्ताव पर 01 जेनरेटर 250 केयूएस थ्री फेस लागत रू0 19.50 लाख को अनुमोदित किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा जिला महिला चिकित्सालय में मेंटरनल एण्ड न्यूबोर्न केयर यूनिट(एमएनसीयू) की स्थापना हेतु लागत धनराशि 2396120 रुपए को अनुमोदित किया गया। उच्च प्राथमिकता वाले क्षेत्र के अन्तर्गत खान अधिकारी के प्रस्ताव पर खनिज चैक गेट बंगरा में बिजली संयोजन व्यय रुपये 37004/- व 1500 रुपये बीएल फाईल तैयार कराये जने पर कुल व्यय 38504 रुपये एवं उनके मासिक बिलों के भुगतान तथा चैक गेट ज्ञान भारती जोल्हूपुर के बिजली भुगतान पर चर्चा की गयी। अन्य प्राथमिकता वाले क्षेत्र के अन्तर्गत बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस पर डकोर कट पर चैक गेट की स्थापना, ग्राम रगौली में प्रस्तावित सेन्ट्रल पीवेट सिस्टम तक के लिये 11 लाइन शिफ्ट करने की लागत रू0 141429 हैं, ग्राम रगौली में प्रस्तावित सेन्ट्रल पीवेट सिस्टम तक 0.750 मी. मार्ग का नवीनीकरण कार्य लागत 0 64.71 लाख रुपये हैं। उच्च प्राथमिकता वाले क्षेत्र के अन्तर्गत विकास खण्ड डकोर के ग्राम खरका के विद्यालय में कक्ष टाईलीकरण, विकास खण्ड डकोर ग्राम बधौली के विद्यालय में दिव्यांग शौचालय व फर्नीचर, विकास खण्ड डकोर के ग्राम सिमिरिया में दिव्यांग शौचालय व कक्ष टाईलीकरण, विकास खण्ड डकोर के ग्राम मोहाना में कक्ष टाईलीकरण व छत की मरम्मत, विकास खण्ड कदौरा के उ. प्रा. वि. पथरेटा में रसोई घर, कक्ष में टाईलीकरण, दिव्यांग शौचालय, रेम्प एवं रेलिंग, विद्युत संयोजन, विकास खण्ड कदौरा के प्रा. वि. पथरेटा में कक्ष टाईलीकरण, दिव्यांग शुलभ शौचालय, रेम्प एवं रेलिंग, विकास खण्ड कदौरा के प्रा. वि. हेमनपुरा में पेयजल सुविधा की आवश्यकता, शौचालय एवं मूत्रालय का टाईलीकरण आंशिक, दिव्यांग शौचालय, कक्ष टाईलीकरण, बालक मूत्रालय, समरसेवल नल जल अपूर्ति, विकास खण्ड कदौरा के प्रा. वि. क्योटरा में दिव्यांग शौचालय, रेम्प एवं रेलिंग, कक्ष वायरिंग, फर्नीचर डेस्क बेंच, चारदिवारी का उच्चीकरण एवं मुख्य गेट का निर्माण कराया जायेगा। उच्च प्राथमिकता वाले क्षेत्र के अन्तर्गत जनपद के कस्तूरबा विद्यालय में स्मार्ट क्लास हेतु साउण्डबार कम्प्यूटर, जनपद के तहसील कालपी के कदौरा ब्लाक व तहसील उरई के डकोर ब्लाक में स्थित विद्यालयों में फर्नीचार की व्यवस्था, जनपद के विद्यालयों के ऊपर से जा रही हाईटेंशन विद्युत लाइन शिफ्ट करने का अनुमानित लगात 57 लाख रूपये हैं। अन्य प्राथमिकता वाले क्षेत्र के अन्तर्गत कालपी लोक निर्माण विभाग निरीक्षण भवन का मरम्मतीकरण कार्य, कलैक्ट्रेट उरई में खनन सर्विलांस हेतु सीसीटीवी/पीटी जैड कैमरों की स्थापना की की गयी हैं। बैठक में खनन अधिकारी राजेश कुमार, बेसिक शिक्षा अधिकारी चन्द्र प्रकाश सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे

By Parvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)✍️

A2Z NEWS UP Parvat singh badal (Bureau Chief) Jalaun ✍🏻 खबर वहीं जों सत्य हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *