(उरईजालौन) उरई,:भारतीय रेडक्रास सोसायटी के पदाधिकारियों के साथ राजकीय मेडिकल कॉलेज उरई आज रेडक्रास के द्वारा कराए गए कार्यों के बारे में जानकारी ली रेडक्रास सोसायटी के पूर्व अवैतनिक सचिव युद्धवीर कंठरिया ने बिंदुवार राज्यपाल आनंदीबेन को जानकारी दी उन्होंने रेडक्रास सोसायटी से किन किन लोगो की मदद की गई इसके बारे में जाना जिस पर उनको लिखित में जानकारी दी गई । इस अवसर पर जिलाधिकारी चांदनी सिंह सीएमओ डॉक्टर एन डी शर्मा पूर्व अवैतनिक सचिव अभय द्विवेदी ,लक्ष्मण दास बवानी आदि उपस्थित थे