झांसी। ऑनलाइन गेम खेलने के लिए नाबालिग बेटे ने दुबई में रह रहे पिता के खाते से 50 हजार रुपये निकाल लिए। वह गेम भी हार गया। दो दिन पहले इसकी भनक लगने पर पिता ने डांटा तो बेटा महराजगंज स्थित अपने घर से भाग निकला। झांसी रेलवे स्टेशन पर उस पर पुलिस की नजर पड़ी तो पकड़ा गया। बाल कल्याण समिति के सामने पेश करने के बाद उसे परिजनों को सौंपा गया।

महराजगंज के एक सरकारी स्कूल में कक्षा 11वीं का छात्र मोबाइल गेमिंग में 50 हजार रुपये हार गया। यह राशि उसने दुबई में रहने वाले पिता के खाते से निकाली। पिता ने फोन पर डांट-फटकार लगाई तो 16 वर्षीय बेटा अपने घर महराजगंज से भाग निकला। 14 दिसंबर को वह एक ट्रेन में बैठकर झांसी पहुंच गया। लेकिन यहां उस पर पुलिस की नजर पड़ गई। बाद में बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष राजीव शर्मा व सदस्य परबीन खान, दीपा सक्सेना, कोमल सिंह व हरिकृष्ण सक्सेना ने उसे समझाने की कोशिश की। किशोर ने बताया कि उसने पिता के खाते से पैसे कई बार में निकाले थे लेकिन वह हारता गया। उसने माफी मांगते हुए कहा कि अब ऐसा नहीं करेगा। उसे परिजनों के साथ घर भेज दिया गया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *