संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ

Updated Sun, 12 Oct 2025 02:46 AM IST

A monkey bit a child playing outside the house

घायल रेयान्श।



मोहनलालगंज। मोहनलालगंज के मेगा स्टेट काॅलोनी में शनिवार शाम छह बजे घर के बाहर खेल रहे विजेंद्र के बेटे चार वर्षीय रेयान्श को बंदर ने काट लिया। चीख सुन लोगों ने बंदर को भगा कर विजेंद्र को इसकी जानकारी दी। घरवालों ने रेयान्श को एसजीपीजीआई में भर्ती कराया । यहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं, कॉलोनी के लोगो का आरोप है कि बंदर के काटने की सूचना कई बार वन विभाग को दी गई, मगर उन्होंने कुछ नहीं किया।

घायल रेयान्श।

घायल रेयान्श।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *