A motorcycle crashed into a truck after the truck braked suddenly; the husband died and the wife was injured.



अमर उजाला ब्यूरो

Trending Videos

झांसी। कुआं पूजन के लिए पत्नी के साथ ससुराल जाते समय कोतवाली के उनाव गेट के बाहर निवासी महेंद्र वंशकार (45) की सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसा चिरगांव के करगुवां गांव के पास हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बाइक के आगे चल रहे ट्रक के अचानक ब्रेक लगाने से उनकी बाइक उसमें पीछे से जा घुसी। हादसे में उनकी पत्नी को भी गहरी चोट आ गई। उनको मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद चालक वाहन छोड़कर भाग निकला।

महेंद्र के परिजनों ने बताया कि वह प्राइवेट काम करते थे। पाड़री गांव में उनकी ससुराल थी। साले को पुत्र रत्न होने पर कुआं पूजन होना था। इसमें शामिल होने के लिए बृहस्पतिवार को वह पत्नी अनीता के साथ बाइक से निकले थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जैसे ही उनकी बाइक करगुवां गांव के पास पहुंची, उनसे करीब पचास मीटर आगे चल रहे ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया। इस वजह से महेंद्र अपनी बाइक नहीं संभाल सके। पीछे से वह ट्रक के अंदर जा घुसे। उनके सिर में गहरी चोट आ गई। पत्नी अनीता भी गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसे की वजह से आसपास के लोग जमा हो गए। थोड़ी देर में पहुंची चिरगांव पुलिस ने दोनों को अस्पताल भिजवाया। यहां पहुंचते ही डॉक्टरों ने महेंद्र को मृत घोषित कर दिया जबकि अनीता की हालत नाजुक होने से उनको अस्पताल में भर्ती कर लिया गया। हादसे की खबर मिलने पर परिवार के लोग भी पहुंच गए। दंपती के दो संतान हैं। कुछ समय पहले ही उन्होंने अपनी बेटी की शादी की थी जबकि बेटा अजय ग्यारहवीं का छात्र है। थानाध्यक्ष राहुल राठौर के मुताबिक वाहन चालक को तलाश किया जा रहा है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *