संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sat, 12 Jul 2025 01:45 AM IST

पांच किलो से अधिक वजन के बच्चे केे साथ सीएचसी का मौजूद स्टाफ।

{“_id”:”687170f68e74a324bc02cccb”,”slug”:”a-newborn-weighing-more-than-five-kilos-was-born-doctors-were-also-surprised-mainpuri-news-c-174-1-mnp1003-141109-2025-07-12″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Agra News: पांच किलो से अधिक वजन का नवजात जन्मा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sat, 12 Jul 2025 01:45 AM IST
पांच किलो से अधिक वजन के बच्चे केे साथ सीएचसी का मौजूद स्टाफ।
मैनपुरी। घिरोर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) गोधना में बृहस्पतिवार देर शाम पांच किलो से अधिक वजन का नवजात जन्मा। जच्चा और बच्चा दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं। डॉक्टर्स भी नवजात के अधिक वजन देखकर हैरान हो गए।फिरोजाबाद के थाना अरांव क्षेत्र की रहने वाली विमला पत्नी आकाश को प्रसव के लिए सीएचसी गोधना में भर्ती कराया गया था। चिकित्सा अधीक्षक प्रवीन कुमार, महिला चिकित्सक डॉ. पूजा हजारे, डॉ. विकास यादव और स्टाफ नर्स दिव्या व चंद्रभान की देखरेख में ऑपरेशन के जरिए उनका प्रसव कराया गया। जब बच्चे का वजन किया गया, तो वह पांच किलो से अधिक निकला, जो सामान्य से काफी ज्यादा है।चिकित्सा अधीक्षक प्रवीन कुमार ने बताया कि आमतौर पर नवजात बच्चों का वजन 2.5 से 3.5 किलो के बीच होता है। इस बच्चे का वजन असाधारण है और ऐसे मामले बहुत कम देखने को मिलते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि सीएचसी गोधना में इस तरह का यह पहला मामला है।