संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ

Updated Tue, 23 Dec 2025 02:39 AM IST

A padyatra will be taken out for Ayodhya on 25th.

चिनहट छोहरिया माता मंदिर में पांच दिवसीय पद यात्रा को लेकर पोस्टर का विमोचन करते पुजारी लल्ला ब



लखनऊ। चिनहट सि्थत छोहरिया माता मंदिर से 25 दिसंबर को तृतीय पांच दिवसीय सनातन पद यात्रा निकाली जाएगी। इसका उद्देश्य लोगों को हिंदू संस्कृति के प्रति जागरूक करना है। सोमवार को यह जानकारी मंदिर के मुख्य पुजारी लल्ला बाबा ने दी। उन्होंने बताया कि यात्रा सुबह आठ अयोध्या के लिए प्रस्थान करेगी। रास्ते में लोगों को जागरूक करेंगे। 25 की रात्रि विश्राम सफदरगंज बाराबंकी में होगा। 26 को रात्रि विश्राम रुदौली अयोध्या में किया जाएगा। 27 को रात्रि विश्राम दिगंबरपुर अयोध्या में होगा। 28 दिसंबर को रात्रि विश्राम नेपाली बाबा आश्रम बालू घाट पर किया जाएगा। पैदल यात्रा में जगह-जगह जलपान की व्यवस्था की गई है।

चिनहट छोहरिया माता मंदिर में पांच दिवसीय पद यात्रा को लेकर पोस्टर का विमोचन करते पुजारी लल्ला ब

चिनहट छोहरिया माता मंदिर में पांच दिवसीय पद यात्रा को लेकर पोस्टर का विमोचन करते पुजारी लल्ला ब

Trending Videos



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें