उरई/कुठौंद। मिहौना को सलेमपुर कालपी से जोड़ने वाले कच्चे मार्ग को अब पक्का बनाया जाएगा। ग्रामीण इस मार्ग की कई वर्षों से मांग करते आ रहे हैं। शासन ने बजट को मंजूरी दी है। जल्द ही विभाग काम शुरू कराएगा। इस मार्ग के निर्माण से करीब चार हजार की आबादी को लाभ होगा।
कुठौंद ब्लाॅक के मिहौना से सलेमपुर कालपी मार्ग को जोड़ने वाले दो किलोमीटर कच्चे मार्ग से लोग वर्षों से परेशान हैं। कच्चे मार्ग के चलते बरसात में वाहन तो दूर इस सड़क पर पैदल निकला भी दूभर हो जाता है। पीडब्ल्यूडी ने इस सड़क की कार्ययोजना बनाकर शासन को भेजी थी। अब मंजूरी मिलने पर बजट जारी कर दिया गया है। दो किलोमीटर की यह सड़क एक करोड़ 44 लाख से पक्की बनाई जाएगी। ग्रामीण रिंकू यादव, छइया पाल, महेंद्र निषाद आदि का कहना है कि विकल्प न होने से सबसे ज्यादा समस्या उन्हें बरसात के मौसम में होती थी। अब सड़क बनने से आवागमन सुगम हो जाएगा।
वर्जन
शासन ने सड़क निर्माण को मंजूरी दे दी है। बजट भ्ज्ञी आ गया है, जल्द ही काम शुरू कर दिया जाएगा।
अनिल कुमार, जेई पीडब्ल्यूडी