
Jalaun नवरात्रि व विजयदशमी को लेकर विकास भवन में पीस कमेटी की बैठक। सौहार्दपूर्ण वातावरण, डीएम ने सम्बंधित अधिकरियों को निर्देश
ByParvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)✍️
Sep 19, 2025 #Festivals give the message of social harmony and brotherhood – DM
पर्वत सिंह बादल ( ब्यूरो चीफ जालौन) ✍️
(उरईजालौन) उरई: जालौन जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार की अध्यक्षता में आगामी नवरात्रि और विजयदशमी पर्व के दृष्टिगत विकास भवन के रानी लक्ष्मीबाई सभागार उरई में शांति समिति (पीस कमेटी) की बैठक आयोजित की गई।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि त्योहारों के दौरान साफ-सफाई, पेयजल, बिजली और मार्गों की मरम्मत जैसी व्यवस्थाएं प्राथमिकता से पूरी की जाएं। साथ ही मूर्ति विसर्जन मार्गों पर बैरिकेडिंग, एम्बुलेंस तैनाती सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा कि पर्व-त्योहार सामाजिक सौहार्द और भाईचारे का संदेश देते हैं, इसलिए सभी का दायित्व है कि शांति व सद्भाव बनाए रखें।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी और सीसीटीवी व ड्रोन से सतर्क निगरानी रखी जाएगी। उन्होंने आयोजकों से अपील की कि मूर्ति विसर्जन निर्धारित मार्ग और अनुमति शर्तों के अनुसार ही निकाले जाएं तथा ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग शासनादेशों के अनुरूप किया जाए। बैठक में मौजूद धर्मगुरुओं और जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन को आश्वस्त किया कि नवरात्रि और विजयदशमी का पर्व परंपरागत ढंग से आपसी भाईचारे और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया जाएगा।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे प्रेमचंद मौर्य, अपर जिलाधिकारी न्यायिक योगेंद्र सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार वर्मा, नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेंद्र देव शर्मा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी नेहा ब्याडवाल, समस्त उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, नगर पालिका और नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारी सहित जनप्रतिनिधि, धर्मगुरु और व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए।