A priest of Bahirav Baba temple murdered in Bahraich.

हत्या के बाद मौके पर जमा भीड़
– फोटो : amar ujala

विस्तार


बहराइच के थाना क्षेत्र के मकरंदपुर गांव स्थित प्राचीन भैरव बाबा मंदिर के पुजारी का खून से लथपथ शव बुधवार को उसकी कुटिया में पड़ा मिला। पुजारी के हाथ पीछे बंधे थे। मंदिर पुजारी की हत्या की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई और मौके पर सैकड़ो ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर खैरीघाट थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच की। वहीं एएसपी ग्रामीण भी फारेंसिंक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच कर जल्द खुलासे के लिए निर्देशित किया।

खैरीघाट थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मकरंदपुर स्थित प्राचीन भैरव बाबा मंदिर पर रामगांव थाना क्षेत्र के रेहुआ मंसूर निवासी काशीराम आर्य (70) पूजा पाठ करते थे। बुधवार की सुबह काशीराम का खून से लथपथ शव उनके कुटिया में तखत पर पड़ा मिला। पुजारी के हाथ पीछे बंधे हुए थे और नाक से खून निकल रहा था। बुधवार दोपहर कुछ ग्रामीण कुटिया पहुंचे तो पुजारी का शव देख सहम गए।

ग्रामीणों ने तत्काल पुजारी की हत्या की सूचना गांव में दी जिसके बाद मौके पर सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों ने हत्या की सूचना तत्काल पुलिस को दी। सूचना पर थाना प्रभारी संजय सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। वहीं फॉरेंसिंक व एसओजी टीम भी मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर साक्ष्य संकलन किया। थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया गला दबाकर हत्या की आशंका लग रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, रिपोर्ट में मौत का कारण पता चलेगा।

एएसपी ने निरीक्षण कर दिया खुलासे का आदेश

पुजारी की हत्या की सूचना पर एएसपी ग्रामीण पवित्र मोहन त्रिपाठी भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने मौके पर जांच पड़ताल कर ग्रामीणों से इसकी जानकारी ली साथ ही पुलिस व एसओजी टीम से जानकारी लेकर जल्द खुलासे के लिए निर्देशित किया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *