{“_id”:”678956e51ffb299ccb0142c6″,”slug”:”a-python-was-seen-near-the-temple-causing-a-stir-orai-news-c-224-1-ori1005-124690-2025-01-17″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jalaun News: मंदिर के पास अजगर दिखा, मची खलबली”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
घास में बैठा अजगर।
– फोटो : स्रोत ग्रामीण
सिरसाकलार। थाना क्षेत्र के लहर कनार गांव के बाहर स्थित मंदिर के पास दस फीट लंबा अजगर दिखने से खलबली मच गई। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी है।
थाना क्षेत्र के लहर कनार गांव के बाहर स्थित झंडा बाबा मंदिर के पास गुरुवार को करीब दस फीट लंबा अजगर दिखने से खलबली मच गई। जानकारी पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीण जीत पाल, माठु, सत्य नारायण, मलखान,बलराम आदि ने बताया कि मंदिर के पास अक्सर चरवाहे अपने जानवर चराने आते हैं। अजगर होने से हादसे का खतरा है। ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों को जानकारी दी। डीएफओ प्रदीप कुमार ने बताया कि जानकारी मिली है, जल्दी ही अजगर को पकड़वाकर जंगल में छुड़वा दिया जाएगा। (संवाद)