
{“_id”:”68e6bf139e1d538610090568″,”slug”:”a-report-was-filed-against-those-who-beat-up-the-shopkeeper-orai-news-c-224-1-ori1005-135587-2025-10-09″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jalaun News: दुकानदार को पीटने वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
कोंच। ग्राम चुर्खी के दुकानदार की पिटाई करने वाले एक नामजद सहित तीन अज्ञात युवकों पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। रविवार की देर रात ग्राम चुर्खी निवासी दुकानदार संजय सोनी की घुसिया रोड स्थित रेलवे ट्रैक के पास कुछ युवकों ने पिटाई की थी। दुकानदार ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। इसमें बताया कि वह एक माह से सोशल मीडिया के माध्यम से कोंच निवासी बॉबी बातचीत कर रहे थे। रविवार को उससे मिलने आए थे। इसी दौरान बॉबी व तीन अज्ञात युवकों ने उसकी पिटाई की। कोतवाल अजीत सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।