www.a2znewsup.com
जिला क्राईम रिपोर्टर जालौन पर्वत सिंह बादल ✍️


(उरई जालौन) उरई:जिला पोषण समिति कन्वर्जेन्स विभाग व आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्र की समीक्षा बैठक अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार उरई में आहूत हुयी।संजय कुमार अपर जिलाधिकारी द्वारा बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के कार्यो
योजनाओं यथा- आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा पोषण ट्रैकर पर फीडिंग, एनआरसी में बच्चों का संदर्भन, आंगनबाड़ी केन्द्र भवन निर्माण,अधिकारियों द्वारा हाॅटकुक्ड मील योजना का सत्यापन,निरीक्षण एवं तीव्र अतिकुपोषित (सैम) बच्चों को दुधारु गाय उपलब्ध कराने के विषय पर विस्तृत समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अधिक से अधिक आंगनबाड़ी केन्द्रों का स्थलीय निरीक्षण करें तथा निरीक्षण के दौरान बच्चों के वजन की गुणवत्ता जांचे तथा सही मानक के अनुसार पोषण ट्रैकर पर फीडिंग कराये। साथ ही समस्त मुख्य सेविकायें प्रतिदिन क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान आंगनबाड़ी केन्द्रों का गुणवत्तापूर्वक निरीक्षण करें। समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी सुनिश्चित करेंगे कि हाॅटकुक्ड मील योजना का संचालन नियमानुसार आंगनबाड़ी केन्द्रों पर हो।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा जनपद स्तरीय व ब्लाॅक स्तरीय 106 अधिकारी हाॅटकुक्ड मील योजना के सत्यापन हेतु नामित किये गये है। अधिकांश अधिकारियों द्वारा हाॅट कुक्ड मील का सत्यापन भी किया गया है। जिन्होंने नहीं किया है वह 10 फरवरी तक हाॅटकुक्ड मील का सत्यापन कर लें। हाॅटकुक्ड मील के सत्यापन के दौरान जो भी कमियां आंग.नबाड़ी केन्द्र पर पायी जा रही है उन्हें सम्बन्धित बाल विकास परियोजना अधिकारी तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी से सम्पर्क तक दूर करें तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्री को प्रोत्साहित करें कि वह नियमानुसार आंगनबाड़ी केन्द्र के बच्चों को प्रतिदिन गर्म भोजन खिलाये।
तीव्र अतिकुपोषित (सैम) श्रेणी के बच्चों में और अधिक सुधार कराये तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्री तथा मुख्य सेविकायें सैम बच्चों की निगरानी करें जिससे वह बच्चा दोबारा सैम श्रेणी में न आये। बैठक में परियोजना निदेशक, डीआरडीए, जिला विकास अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायती राज अधिकारी, जिला विपणन अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, गोद लिये आंगनबाड़ी हेतु नामित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी व समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी उपस्थित रहे।