
{“_id”:”68b749928e10c49892067343″,”slug”:”a-shepherd-got-burnt-after-coming-in-contact-with-ht-line-orai-news-c-224-1-ori1005-134095-2025-09-03″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jalaun News: एचटी लाइन की चपेट में आकर चरवाहा झुलसा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
जालौन। बकरी चराने गया व्यक्ति जमीन के करीब झूलती एचटी लाइन की चपेट में आकर घायल हो गया। परिनजों ने उसे सीएचसी में भर्ती कराया है। ब्लॉक क्षेत्र ग्राम सहाव निवासी महेश कुमार (45) सींगपुरा गोहन रोड की ओर मंगलवार की दोपहर बकरी चराने के लिए गए थे। वहां पर बिजली की एचटी लाइन जमीन के करीब लटक रही थी। बकरी चराते समय महेश का ध्यान तारों की तरफ नहीं गया और वह एचटी लाइन की चपेट में आ गए। करंट लगने से वह घायल हो गए। आसपास खेतों में काम कर रहे लोगों ने हादसे की सूचना परिजनों को दी। परिजन तुरंत उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां उनका इलाज चल रहा है। (संवाद)