कालपी। बकरी चराने गए चरवाहे की बिजली गिरने से मौत हो गई। बूंदाबांदी होने के चलते महुआ के पेड़ के नीचे बैठ गया, तभी घटना हुई। जानकारी पर परिजनों में कोहराम मच गया। इस दौरान एक बकरी भी मर गई।
Trending Videos
कालपी। बकरी चराने गए चरवाहे की बिजली गिरने से मौत हो गई। बूंदाबांदी होने के चलते महुआ के पेड़ के नीचे बैठ गया, तभी घटना हुई। जानकारी पर परिजनों में कोहराम मच गया। इस दौरान एक बकरी भी मर गई।
चुर्खी थाना क्षेत्र के चुर्खी गांव निवासी श्याम बाबू प्रजापति (60) प्रतिदिन की तरह शुक्रवार को भी बकरी चराने गए थे। तभी अचानक आसमान पर बादल छा गए और बूंदाबांदी होने लगी। बारिश से बचने के लिए वह पास में महुआ के पेड़ के नीचे बैठ गए। तभी अचानक गड़गड़ाहट के साथ बिजली श्याम बाबू के ऊपर गिर गई। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पास में खड़ी एक बकरी की भी चपेट में आने से मौत हो गई।
आसपास मौजूद चरवाहों ने इसकी जानकारी परिजनों को दी। पुत्र शिव पूजन ने बताया कि मौसम खराब होने पर पिताजी को मां सुधा ने रोका भी था। लेकिन वह बोले कि गांव के बाहर ही बकरियां चराकर आ जाऊंगा। एसडीएम कालपी सुशील कुमार सिंह ने बताया कि लेखपाल को भेजा गया है। जल्द ही परिवार को आर्थिक सहायता दिलाई जाएगी।