हाथरस शहर के नवीपुर इलाके में स्थित गलीचा कारखाने में 11 अक्तूबर शाम करीब साढ़े चार बजे शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगते ही कारखाने में काम कर रहे मजदूरों में भगदड़ मच गई। तंग गली में कारखाना होने के कारण दमकल विभाग को आग बुझाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। बड़ी गाड़ियां तो मौके तक पहुंच ही नहीं पाई। छोटी गाड़ियों को मौके पर भेजकर आग पर काबू पाया गया।
नवीपुर खुर्द निवासी सिराजुद्दीन का मोहल्ले में ही एक तीन मंजिला मकान में गलीचा बनाने का कारखाना है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक 11 अक्तूबर को कारखाने की तीसरी मंजिल पर बने गोदाम में बिजली के शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई। आग लगने के बाद लपटें तेजी से फैल गईं और नीचे की मंजिलों पर काम कर रहे मजदूर भाग खड़े हुए। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई।
दमकल कर्मियों ने छोटी गाड़ी के माध्यम से कुछ देर में ही आग पर काबू पा लिया। आग लगने पर आसपास के घरों से बाहर निकल आए और मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। दमकल विभाग की टीम के आग पर काबू पाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। आग से कारखाने में रखा सामान जलकर राख हो गया।